वे जोधपुर की बेटियां हैं. उनके जन्म के साथ ही जन्म देने वाले माता-पिता का देहांत हो गया. अनाथ होने के बाद उनके परिजनों ने दोनों बेटियों को अनाथ आश्रम में छोड़ दिया लेकिन ईश्वर ने दोनों बेटियों को विदेशी माता- पिता से मिलवा दिया है. अब जोधपुर की बेटियां कनाडा की बेटियां बन गई हैं. राधिका और दीपिका नाम की अनाथ बहनें कनाडा जाएंगी. नवजीवन अनाथ आश्रम में डेढ़ साल की परवरिश के बाद दोनों बहनों को विदेशी माता पिता मिल गए है. कनाडा के एक दंपती इन दोनों बहनों को गोद ले लिया है. फेमिली कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. ये बेटियां कनाडा में ही पलेंगी-बढ़ेंगी. इन्हें गोद लेने आए डेविड जहां फर्नीचर का काम करते हैं वहीं उनकी पत्नी डे-केयर सेंटर चलाती हैं. दोनों ने राधिका-दीपिका को गोद लेने के बाद कहा कि दोनों खुश किस्मत हैं कि उनको ऐसी दो बेटियां मिलीं. डेविड व उनकी पत्नी के खुद के कोई संतान नहीं है. वे बच्चा गोद लेना चाहते थे. भारतीय संस्कृति से वे इतना प्रभावित थे कि उन्होंने यहीं से बच्चा गोद लेने की ठानी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vbS05D
0 comments:
Post a Comment