भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से सोमवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा सीकर शहर के रामलीला मैदान से शुरू हुई जो शहीद स्मारक तक पहुंची. इस यात्रा में सांसद सुमेधानंद सरस्वती , यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, शहर के विधायक रतन जलधारी ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भाजपा की ओर से 12 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक जिला स्तर और मंडल स्तर तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस तिरंगा यात्रा के पीछे उनका मकसद है देश में शांति और अखंडता के साथ खुशहाली बनी रहे. उन्होंने कहा कि इससे देशभक्ति का भाव पैदा होगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2w7iCEn
0 comments:
Post a Comment