करौली जिले के मंडरायल उपखंड में मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बहने वाली चंबल नदी में स्टीमर संचालन बन्द करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. स्टीमर संचालन पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर सोमवार को सपोटरा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा के नेतृत्व मे कस्बेवासियों ने मुख्यालय पर धरना - प्रदर्शन किया. विधायक के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने रामलीला चौक से तहसील कार्यालय तक रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अमित कुमार वर्मा को तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में स्टीमर संचालन पुनः शुरू करने, मंडरायल सीएससी में चिकित्सकों के रिक्त पद भरना और रोधई मार्ग स्थित दरा नाले पर शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग प्रमुख है. विधायक रमेश मीणा ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कहा कि अगर जल्दी ही मांग पूरी नहीं हुई तो जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जाएगा और करौली आने वाली गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के संमक्ष विरोध प्रकट किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2nfNvSY
0 comments:
Post a Comment