कोटा में निजी बिजली कंपनी के खिलाफ राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठन लामबंध हो गए हैं. स्मार्ट मीटर से बिजली के बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं के पास पहुंचते ही निजी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है. पांच कमरे वाले मकान को कॉमशियल बिल में शामिल करने के फैसले ने आंदोलनकारियों की तादाद में भी इजाफा कर दिया है. गुरुवार को फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुमानपुरा स्थित केईडीएल ऑफिस पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. स्मार्ट मीटर लगाने की रोक के साथ अब कंपनी को ही वापस भिजवाने की मांग की जा रही है. कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह हाडा के नेतृत्व में कंपनी के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आंदोलनकारियों ने खून से खत लिखकर अपना विरोध जताया और जब तक निजी कंपनी को सरकार वापस भेजने की कार्रवाई नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LJVer3
0 comments:
Post a Comment