सावन में शिवभक्त दूर दराज के पवित्र सरोवरों का जल लेकर शिव का अभिषेक करते हैं ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो सके. इसी के परंपरा के तहत सोमवार को विभिन्न सरोवरों से कावड़ लेकर दौसा पहुंचे शिव भक्तों ने शहर में जुलूस निकाला. इस अवसर पर जगह- जगह कावडि़यों का स्वागत भी किया गया. सावन के सोमवार को शहर में कावड़ियों की धूम रही. इस अवसर पर नारायणी माता, त्रिवेणी, आमोल, भृतहरि धाम सहित विभिन्न पवित्र सरोवरों से जल लेकर कावड़िए दौसा पहुंचे जहां सुबह जुलूस निकाला गया. गाजे- बाजे के साथ निकाले गए इस जुलूस के दौरान श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे. शहर के बैजनाथ महादेव मंदिर पर भृतहरि धाम से लाई गई कावड़ से जलाभिषेक किया गया
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AJkqc9
0 comments:
Post a Comment