बिहार के समस्तीपुर में सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर गांव में एक गाय 20 फीट गहरे बोरबेल में जा गिरी. इस खबर के फैलते ही गाय को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी. इस दौरान कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने लगे, जबकि कुछ युवकों ने जेसीबी को बुलाया. इसके बाद कर्मियों ने गड्डा खोदकर करीब 4 घंटे बाद बोरबेल से जख्मी हालत में गाय को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सरायरंजन के पशु चिकित्सक को भी इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने गाय का इलाज किया. बता दें कि हैंडपंप (चापाकल) में सिलेंडर लगाने के लिये बोरबेल किया गया था. उसी जगह पर किसान हरेराम चौरसिया गाय को चारा देकर चले गये थे. अचानक बोरबेल की मिट्टी धंस गई और गाय उस बोरबेल में गिर गई.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2PkA2W1
0 comments:
Post a Comment