राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 'खीर पॉलिटिक्स' के जरिए बिहार के सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रहे हैं. शनिवार को बीपी मंडल की 100वीं जयंती के मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यदुवंशियों (यादव) के दूध और कुशवंशियों ( कोइरी) के चावल मिल जाये तो खीर बनने में देर नहीं लगती है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमलोग साधारण परिवार से आते हैं. साधारण परिवार में जिस दिन घर में खीर बनती है तो दुनिया का सबसे स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है.खीर में पंचमेवा की जरूरत को अति पिछड़ा, गरीब और दलित-शोषित लोग पूरा करेंगे. चीनी शंकर झा आजाद मिलाएंगे. तुलसी दल भूदेव चौधरी के यहां से ले लाएंगे. जुल्लीफार अली के यहां के दरस्तखान ले आएंगे और फिर सभी लोग मिलकर स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेंगे. इस बैठक में सांसद राजकुमार ने शर्मा ने कहा कि पिछड़े सहित सभी वर्ग के लोगों को मिलकर उपेंद्र कुशवाहा को एक अणे मार्ग पहुंचाना होगा उनके सीएम बनने से गरीबों और पिछड़ों को लाभ होगा.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2BMQe0f
0 comments:
Post a Comment