बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव मुंगेर की बेटी सना उर्फ़ सन्नो को देखने के लिए उनकी नानी के घर पहुंचे. सन्नो दो दिन पूर्व पीएमसीएच पटना से इलाज करवा कर लौटी हैं. उनकी खैर पूछने और उनकी एक झलक पाने को उनकी नाना-नानी के मिर्जाचौकी स्थित घर में लोगों काफी भीड़ देखी जा रही है. 41 फीट गहरे बोरवेल में गिरी सना की सकुशल वापसी के बाद सोमवार को बांका सांसद सना को देखने के लिए उनकी नाना-नानी घर पहुंचे. सना को देखकर उन्होंने परिवार को बधाई दी और बच्ची के हिम्मत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे सना को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने के लिए सिफारिश करेंगे. सांसद जय प्रकाश ने कहा कि 30 घंटे से अधिक समय तक बोरवेल में गिरी सना ने हिम्मत नहीं हारी.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OOCy6C
0 comments:
Post a Comment