आयुष नर्सेज ने एलोपैथिक के समान वेतनमान और भत्ते दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से आयुष नर्सेज ने बताया कि प्रदेश में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी एवं एलोपैथिक नर्सेज की योग्यता, प्रशिक्षण अवधि, भर्ती का तरीका एवं कार्यावधि समान है. इसी आधार पर प्रदेश में 1998 से जुलाई 2013 तक आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक नर्सेज को सामान ग्रेड पे 3200 रुपये दिया जा रहा था. लेकिन विगत सरकार द्वारा जुलाई 2013 में आयुष नर्सेज को 3200 रुपये से बढ़ाकर ग्रेड पे 3600 रुपये कर दिया गया. वहीं एलोपैथिक का ग्रेड पे 3200 रुपये से बढ़ाकर 4200 रुपये कर दिया गया. इससे एक समान कार्य होते हुए भी दोनों विभागों के बीच भारी वेतन विसंगतियां उत्पन्न हो गई. आयुष नर्सेज ने मांग की है कि उन्हें समान वेतन व भत्ते देकर वेतन विसंगति को दूर किया जाए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vyavR8
0 comments:
Post a Comment