राजधानी जयपुर के झालाना के जंगल में अब खुलेआम पैंथर नज़र आने लगे हैं. अपने शावकों का पेट भरने के लिए मादा पैंथर शाम होते ही पहाड़ी पर आकर बैठ जाती है और बस्ती में आकर कुत्तों और सुअर का शिकार करती है. बस्ती के लोगों का कहना है कि पिछले सात दिन से यही हो रहा है, जिसमें खोह-नागौरियान थाने के सामने मादा पैंथर शाम होते ही बस्सी के पास वाली पहाड़ी पर आकर बैठ जाती है. झालाना के जंगलों में ऐसे वन्यजीवों की कमी है, जिनका शिकार पैंथर आसानी से कर सके. वन विभाग इसके लिए झालावा लेपर्ड सफारी पर करोड़ो रुपये खर्च कर दिए, लेकिन वन्यजीवों की मुख्य समस्या का समाधान नहीं निकला और वन्यजीवों का आबादी की तरफ रुख करना जारी है. ऐसे में झालाना में पैंथर किसी इंसान पर हमला नहीं करे, इसके लिए विभाग को जल्द ही पुख्ता उपया करने होंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vwPG9f
करौली में हुआ रोजगार शिविर का आयोजनकरौली जिला मुख्यालय स्थित रोजगार केंद्र परिसर में कौशल विकास उद्यमिता एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का कैंपस प्लेसमेंट और तकनीकी ज्ञान के …Read More
0 comments:
Post a Comment