सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र के में एक पैंथर को वन विभाग की टीम ने काबू कर लिया. फैक्ट्री परिसर में अभी दो पैंथर शावकों के होने की संभावनाए जताई जा रही है, जिन्हें पकड़ने के लिए विभाग द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं. पिंजरे में कैद हुए पैंथर को रणथंभौर के जंगलों में छोड़ दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से सीमेंट फैक्ट्री एरिया में इस पैंथर का मुवमेंट था, जिसके चलते स्थानीय लोगों में काफी दहशत थी. हाल ही में पैंथर ने एक गाय के बच्चे पर हमला किया था. वनकर्मियों ने बताया कि सालों से बंद पड़ी फैक्ट्री परिसर में घना जंगल होने के कारण पैंथर परिवार जंगल से निकलकर यहां पहुंच गया.पैंथर के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2w25Gj5
0 comments:
Post a Comment