आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने हाल ही में बांद्रा के एक कॉलेज का दौरा किया था जहां यह युवा जोड़ी स्टूडेंट के बीच अपनी फिल्म "लवरात्रि" का प्रमोशन करते हुए नज़र आई.अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद लावरात्रि काफी चर्चा में है. अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए न्यू कमर जोड़ी आर.डी नेशनल कॉलेज पहुंची थी जहां सभी स्टूडेंट्स ने तालियों और उत्साह के साथ बॉलीवुड की इस नई जोड़ी का स्वागत किया.जिसके बाद उन्होंने अपने स्टूडेंट फैन्स के साथ बातचीत की और हाल ही में रिलीज हुए गरबा एंथम "चोगाड़ा" पर उनके साथ स्टेज पर और कॉलेज परिसर में अपने गरबा का रंग जमाते हुए नज़र आए. आयुष शर्मा और वारिना हुसैन ने एक इंट्रा-कॉलेजिएट इवेंट के दौरान कॉलेज का दौरा किया था.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2wd2dy4
0 comments:
Post a Comment