झालावाड़ जिले की झालरापाटना थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी बनकर डरा-धमकाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि रायपुर हाईवे के पास से गुजरने वाले एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि झालरापाटन निवासी सिराज कुरैशी और सुरेश मेघवाल के खुद को पुलिसकर्मी बताकर 5000 रुपये की मांग की गई थी और नहीं देने पर जेल में बंद करने की घमकी दी गई थी. आरोपियों ने अपने एक साथी लक्ष्मीनारायण, जो कि होमगार्ड है को थानाधिकारी बताकर फोन पर बात करवाई. बाइक सवार ने तीनों पर शक होने के कारण पैसे नहीं दिए और तीनों के खिलाफ झालरापाटन थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OGFsLl
0 comments:
Post a Comment