पुष्कर स्थित ब्रह्म गौशाला के दान पात्रों से पाकिस्तानी नोट निकलने के बाद स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ चुकी है. उत्तरमुखी हनुमान मंदिर के पीछे संचालित गौशाला के दान पात्र विभिन्न जगहों पर स्थापित है. इन गौशालाओं के दान पात्रों में यहां आने वाले श्रद्धालु पैसे डालते हैं, जिनकी हर माह गिनती की जाती है. इस माह की गई गिनती में दो पाकिस्तानी दस रुपये के नोट निकलने के बाद स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र को सूचित किया गया. इस महीन में किसी भी पाकिस्तानी के यहां आने की सूचना नहीं थी, इसके बावजूद ये पाक नोट कहां से आए है, इसकी जांच की जा रही है. मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डेविड हेडली की रेकी के बाद से ही तीर्थ नगरी पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर और इजराइल धर्मस्थान बेदखबाद संवेदनशील माना जाता है, जिसके चलते यहां 24 घंटे हथियारबंद जवान तैनात रहते हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vEoQMz
0 comments:
Post a Comment