अजमेर के मेयो कॉलेज में छात्र उत्पीड़न मामले ने तूल पकड़ लिया है. यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर कालेज प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंका और मामले में कार्रवाई करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इतना बड़ी घटना हो जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले को दबाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कालेज का पूरी दुनिया में नाम है और इसकी वजह से अजमेर शहर को भी जाना जाता है, लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चे ऊंचे रसूखात वालों के हैं. इसलिए हर बड़े मामले को दबाने की कोशिश की जाती है. (अभिजीत दवे की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2n5hehw
0 comments:
Post a Comment