जोधपुर शहर में घरों से सांप पकड़ने वाले तौहिद खान को एक कोबरा सांप का रेस्क्यू करना भारी पड़ गया. शहर के माता का थान इलाके में एक घर से कोबरा सांप निकालने के दौरान तौहिद को डस लिया. कोबरा के डसने के बाद तौहिद बेहोश हो गया, जिसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाने के बाद होश में आए तौहिद ने बताया कि वह सांप को काबू कर जार में बंद कर रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. तौहिद अब तक शहर से हजारों सांपों का रेस्क्यू कर चुका है और शहर भर में तौहिद सांप वाले के नाम से मशहूर है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LaE7JY
0 comments:
Post a Comment