जयपुर के सी-स्कीम स्थित के.के. स्क्वायर में आयोजित 'मेरे तो गिरधर गोपाल' म्यूजिक एंड फाइन ऑर्ट फेस्टिवल का समापन हुआ. फेस्टिवल के समापन पर कला को समर्पित प्रदेश के 5 वरिष्ठ चित्रकारों को दर्शनम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. वरिष्ठ चित्रकार डॉ. नाथू लाल वर्मा और राजेंद्र बंसल ने किशनगढ़ के 75 वर्षीय शहजाद अली, जयपुर के 67 वर्षीय सुरेश शर्मा, जयपुर के 68 वर्षीय रामकृष्ण वर्मा, जयपुर 58 वर्षीय महेंद्र शर्मा और जयपुर के ही 50 वर्षीय शिशिर भट्ट को लाइफ लाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. ये चित्रकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर आजीविका चलार्इ है. फेस्टिवल के दौरान 30 कलाकारों ने अपनी लगभग 80 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया था. एग्जीबिशन में कलाकारों ने भगवान कृष्ण की लीलाओं को कलाकृतियों के जरिए जीवंत किया था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NpAuov
0 comments:
Post a Comment