बीकानेर की बेटियों ने स्टेट स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 22 साल बाद फिर अपना परचम फहराया है. जोधपुर के गौशाला स्टेडियम में आयोजित 63 वीं स्टेट स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में बीकानेर की नेहल सक्सेना के व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. बीकानेर लौटने पर नेहल का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस टूर्नामेंट की टीम स्पर्धा में भी बीकानेर की लड़कियों की टीम ने 22 साल बाद स्वर्णिम सफलता दिलवाई है, जबकि लड़कों की टीम ने रजत पदक जीता. बीकानेर टीम के स्वागत का सिलसिला जोधपुर से शुरू हुआ जो देशनोक, गंगाशहर होते हुए बीकानेर आकर थमा. बीकानेर की छात्राओं की टीम में नेहल सकसेना, गुंजन बीठु, पलक शेखावत, भव्या चौहान और सुहानी बाँठिया शामिल थीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MRLCX3
0 comments:
Post a Comment