महिंद्रा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की ओर से मंगलवार को भरतपुर के गुनसारा गांव में राजस्थान महिंद्रा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के तहत किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर की खूबियों के बारे में बताया गया साथ ही किसानों की फसल संबंधी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया. इस दौरान महिंद्रा कंपनी के सभी प्रोडक्ट की जानकारी दी गई और लॉटरी निकाल कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान किसानों की भारी भीड़ रही और किसानों के स्वास्थ्य की जांच भी महिंद्रा की ओर से की गई. साथ ही फिल्म के माध्यम महिंद्रा कंपनी द्वारा वाहन खरीदने पर फाइनेंस की सुविधा की जानकारी दी गई और पुराने वाहन के बदले नए वाहन खरीदने वाले किसान को दिए जाने वाले लाभ के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान कंपनी के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Q4VsaQ
0 comments:
Post a Comment