राजसमन्द जिले के केलवा कस्बे के पास सार्दुल खेड़ा में खेत में बने कुएं में पैंथर का एक शावक गिर गया. लोगों ने शावक को कुएं में गिरा देखा तो वन विभाग को सूचना दी. इसी बीच बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी वहां जमा हो गए. करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शावक को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. शावक डर से इधर-उधर दुबकता रहा. बड़ी मशक्कत के बाद कुएं में जाल डालकर शावक को बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शावक को पिंजरे में डालकर अपने कार्यालय में ले गई. कुएं में शावक मिलने से स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के आसपास पैंथर का कुनबा होने की आशंका जताते हुए पिंजरा लगाने की मांग की है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Oymd6j
0 comments:
Post a Comment