अजमेर के किशनगढ़ टोल प्लाजा पर शुक्रवार को रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ. जयपुर की तरफ से बीयर से भरा हुआ तेज गति से आ रहा एक ट्रक टोल बूथ से टकराकर तीन टुकड़ों में बंट गया. ट्रक जिस समय टोल बूथ से टकराया उस वक्त वहां आगे दो वाहन भी खड़े थे. बीयर के कार्टन गिरने से दोनों वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गए. हादसे में ट्रक चालक और टोल बूथ कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है. गनीमत यह रही कि ट्रक जिस लेन से टकराया उसमें केवल दो ही वाहन थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रक के टोल बूथ से टकराने के बाद वहां पर बीयर का दरिया बह उठा. कई लोग बीयर की बोतलें लेकर जाते भी देखे गए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2xwksjM
0 comments:
Post a Comment