घड़साना में सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जिला बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया. श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से माकपा पार्टी के नेता गिरधारी महिया ने बताया कि सरकार किसानों के हक को दबाना चाहती है. किसानों की पहली जरूरत सिंचाई के लिए पानी है, लेकिन जब पानी ही नहीं मिलेगा तो किसान अपने परिवार पालन-पोषण कैसे करेगा. माकपा नेताओं का आरोप है कि आंदोलन कर रहे लोगों को जबरन खदेड़ने के लिए पुलिस ने गत शनिवार को बल प्रयोग किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जो सरासर गलत है. इस प्रदर्शन में गिरधारी महिया, कॉमरेड अंजनी शर्मा, सुंदर बेनिवाल, बजरंग छींपा सहित कई लोग शामिल थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PuV0Bs
0 comments:
Post a Comment