कोटा में अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकला विशाल जुलूस देर रात किशोर सागर तालाब के बाराहद्वारी पर पहुंचा, जहां एक- एक करके झांकियों में शामिल गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ. कई विशाल प्रतिमाओं का विसर्जन चार अलग-अलग क्रेनों की मदद से किया गया. गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला सुबह तक चला. तकरीबन 6 किलोमीटर लंबा जुलूस था, जिसमें 4 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. 'गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष के साथ लोगोंं ने गणपति को विदाई दी. इस दौरान कोटा के किशोर सागर तालाब के चारों ओर आकर्षक सजावट के साथ रोशनी की गई थी. तालाब के बीचोबीच जग मंदिर भी रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OQ6TSZ
0 comments:
Post a Comment