भरतपुर में रविवार को बाबा जाहरवीर की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई. बिजली घर चौराहे से शुरू हुई शोभायात्रा को विधायक विश्वेंद्र सिंह ने पूजा अर्चना करने के बाद रवाना किया. शोभा यात्रा मथुरा गेट, चौबुर्जा, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली बाजार होते हुए कुम्हेर गेट स्थित बाबा जाहरवीर मंदिर पर पहुंची. रास्ते में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया . इस मौके पर बाबा जहारवीर मेला कमेटी के अध्यक्ष रामसहाय, पुरुषोत्तम, किशन चंद, दीपक, धर्मेंद्र पठानिया, पार्षद राकेश पठानिया , पार्षद चरण सिंह, सौरभ , गोपाल चौहान आदि मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PuUTpw
0 comments:
Post a Comment