जमुई में अज्ञात वाहन की टक्कर में दो बाइक सवार घायल हो गए. इसमें गंभीर रुप से घायल महिला को उसके रिश्तेदार ने ठेल पर लाद कर सदर अस्पताल पहुंचाया. बाद में घायल महिला को पटना रेफर कर दिया गया है.घटना नगर थाना इलाके के खडगौर मोड के पास की है.बताया जा रहा है कि महिला के पैर और सर मे चोट आई है. घायल महिला शैबू निशा अपने एक रिश्तेदार शाहिद के साथ प्रतापुर से अपने गांव पदमावत लौट रही थी. (के.सी.कुंदन की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2wYSr3X
0 comments:
Post a Comment