हाजीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद सदर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. नगर थाना इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक के घायल होने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. एंबुलेंस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. वहीं अस्पताल में रखे कुर्सी टेबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं अस्पताल कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई. अस्पताल में आधे घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही, अस्पताल कर्मी और डॉक्टर भागने को मजबूर हो गए. कर्मियों के मुताबिक हंगामा करने वाले लोग हाथ में पारंपरिक हथियार लिए हुए थे और आने के साथ ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. ड्यूटी पर तैनात भयभीत चिकित्सकों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2MTSuDp
0 comments:
Post a Comment