टोंक में एक दंपति द्वारा कैब चालक का गला रेत कर कार लूटने का मामला सामने आया है. इस दंपति नने जयपुर के प्रतापनगर से ओला कैब बुक की. उसके बाद कैब के चालक को जयपुर-टोंक हाईवे पर गुंसी गांव के पास गले पर वार कर कार लूटकर फरार हो गए. सूचना के बाद टोंक जिला पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. निवाई थाना पुलिस ने आरापी सुनील जागा और पत्नी ममता शर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों से लूटी हुई कार भी बरामद की है. पुलिस अधीक्षक योगेश दाधिच ने बताया कि जयपुर के जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी सुनील व ममता कैब हायक कर टोंक रोड पर आये और रात लगभग तीन बचे कैब चालक सुंदर सिंह का गला चाकू से रेत दिया. इसके बाद खून से सने चालक को रोड पर पटक कर कार लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कैब चालक सुंदर सिंह का गंभीर हालत में जयपुर में उपचार जारी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2N4P8SS
0 comments:
Post a Comment