राजस्थान की मुख्यमंत्री प्रदेश को पहली लॉयन सफारी सौगात देने जा रही है. जयपुर के नाहरगढ़ में बनाई गई लॉयन सफारी में एक बार फिर शेरों की दहाड़ें सुनाई देगी. इस सफारी में नागरगढ़ में ही जन्में युवा शेरों को रखा जाएगा, जिन्हे सफारी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे छोड़ेंगी. नाहरगढ़ लॉयन सफारी की शान बनने वाले इन तीनों शेरों का जन्म करीब एक साल चार माह पहले हुआ था, तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही इन्हें त्रिपुर, तेजस और तारा नाम दिया था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2p4IDB0
0 comments:
Post a Comment