छपरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिजन कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक टुन्ना कुमार सिंह के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. उसके इलाज के लिए वह निजी अस्पताल में आया था. लेकिन यहां चिकित्सक द्वारा गलत इलाज करने की वजह से उसकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि मृतक पानापुर का रहने वाला था.मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल का है. मरीज की मौत के बाद डॉक्टर और अस्पताल कर्मी ताला बंद कर फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.(संतोष की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OdBg5b
0 comments:
Post a Comment