सीकर एसीबी की टीम ने आबकारी विभाग के कांस्टेबल को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के सीआई महेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी रामरतन की मुकदमें में मदद करने की एवज में आबकारी विभाग का कांस्टेबल भेभाराम 1500 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायत के बाद ट्रेप की योजना बनाकर कांस्टेबल भेभाराम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी रामरतन के खिलाफ आबकारी थाने में मुकदमा था, जिसका चालान हो चुका था. उसी में मदद करने के लिए भेभाराम रिश्वत मांग रहा था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CPdw6s
0 comments:
Post a Comment