बॉलीवुड के दबंग और अपने दरियादिली के लिए मशहूर सलमान खान मंगलवार को जयपुर में पहुंचे. स्पेशल बच्चों के सेंटर 'उमंग' का उद्घाटन करने पहुंचे सलमान खान ने बच्चों के साथ वक्त गुजारा. सलमान ने बच्चों की बनाई आर्ट देखी और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए. सलमान को अपने बीच पाकर बच्चे भी काफी खुश नजर आए. जगतपुरा स्थित अमारा सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्पेशल बच्चों ने सलमान खान के गानों पर डांस करने के साथ उनके डॉयलाग और एक्टिंग की भी नकल की. सलमान खान ने भी स्पेशल बच्चों को डांस के स्टेप बताए और स्टेज पर जाकर बच्चों के साथ डांस किया. उन्होंने 'उमंग' संस्थान के साथ जुड़े समाजसेवियों को सम्मानित किया. इस मौके पर 'उमंग' की ट्रस्टी और राजस्थान की पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक के साथ कांग्रेस नेता वैभव गहलोत भी मौजूद रहें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NVbWnH
0 comments:
Post a Comment