वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. खासकर बिहार की राजधानी पटना में चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. हाल ही में बाइक चोरी की ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाइक चोरी का ये मामला पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है. यहां एक घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल दो चोरों ने उड़ा ली. वाहन मालिक सोहन कुमार ने स्थानीय फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. इसमें साफ दिखता है कि रात के अंधेरे में दो व्यक्ति स्टेशन रोड स्थित जितेंद्र शाह के घर के पास रुके. यहीं पर जितेंद्र साह के किराएदार सोहन कुमार की पल्सर खड़ी हुई थी. मास्टर की के जरिए ताला खोला गया और फिर तुरंत ही दोनों बाइक लेकर फरार हो गए.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2oAw4NE
0 comments:
Post a Comment