दानापुर में एक ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना खगौल सिवारा रोड की है. आक्रोशित परिजनों ने खगौल शिवाला रोड को ससरौआ पुल के पास जाम कर आगजनी किया. घटना की जानकारी के बाद दानापुर एसडीयो अमित गुप्ता और एएसपी मनोज तिवारी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें हैं. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अंकित कुमार जमालुद्दीन चक का रहने वाला है.(अमरजीत शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OftW9k
0 comments:
Post a Comment