श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रिंसिपल वेद प्रकाश ने आरटीई में समेजा गांव के निजी स्कूल संचालक से सत्यापन के एवज में रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत की रकम 7000 रूपये तय हुई थी. प्रिंसिपल ने मंगलवार की सुबह रिश्वत के 2500 रूपये ले लिए थे. बाकी के 4500 रूपये लेते समय एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र ढिढारिया की टीम ने प्रिंसिपल वेद प्रकाश को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zuHOYe
0 comments:
Post a Comment