राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर तीसरे दिन भी बीकानेर सहित जिले की सभी अनाज मंडियां पूरी तरह से बंद रही और हड़ताल के कारण लाखों का कारोबार प्रभावित रहा. बीकानेर कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पर धरना लगा कर बैठे व्यापारी और किसान अपनी मांगों के समर्थन में मंडी का कामकाज नहीं होने दे रहे हैं. अनाज मंडी के मूनीम, पल्लेदारों ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन दे रखा है. व्यापार संघ के अध्यक्ष के अनुसार सरकार को अरसे से उनकी मांगों के निराकरण करने का ज्ञापन दिया जा रहा है, लेकिन व्यापारियों की नहीं सुनी जा रही थी. हड़ताल के बाद सरकार ने व्यापारियों को बातचीत का न्योता दिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2oAL79Y
भगवान की नहीं, चुनाव की महिमा है अपरंपार हो सकता है कि योगीजी तुलसीदास के हनुमान चालीसा को रद्द कर योगीदास का नया हनुमान चालीसा ही जारी कर दें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https:…Read More
0 comments:
Post a Comment