पूर्णिया जिले में पोशाक राशि योजना की गडबड़ियों की शिकायतों की जांच शुरु हो गई. सोमवार को पटना से आई एक टीम स्कूलों में जाकर पोशाक योजना के वितरण की जांच बच्चों से मिलकर खुद कर रही हैं. जिले के झीलटोला प्राथमिक विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के साथ पूछताछ कर रही एक टीम ने बताया कि उन्हें कुछ सवालों के आधार पर लिखित आंकडे और रिपोर्ट जुटानी है, जिससे यह पता चल जाए कि विद्यालय में पोशाक योजना का लाभ बच्चों तक पहुंचा या नहीं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OevEri
0 comments:
Post a Comment