राजस्थान के झुंझुनूं में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट वालों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के प्रति सजग किया. यातायात पुलिस की इस गांधीगिरी की चर्चा पूरे शहर में है. मंगलवार को नगर परिषद के सभापति सुदेश अहलावत और सिटी डीएसपी ममता सारस्वत ने यह जागरुक्ता अभियान चलाया. दोनों की मौजूदगी में गांधी चौक सहित शहर के कई इलाकों में बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर निवेदन किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें. डीएसपी ममता सारस्वत ने बताया कि यह अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा. यदि इसके बाद भी लोगों की आदतों में सुधार नहीं हुआ तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QXClA1
0 comments:
Post a Comment