छातापुर थाना क्षेत्र में देर रात दुकान के आगे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली समेत चोरी हो गई. इससे व्यापारी खासे नाराज हैं और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वारदात सुरजापुर बाजार की है . यहां अनिल चौधरी की दुकान के आगे ट्रैक्टर खड़ी हुई थी. रात में दुकान बंद करके गए, अलसुबह खबर मिली कि गाड़ी दुकान के आगे नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि रातभर पुलिस गश्त करती है, ऐसे में चोरी कैसे संभव है. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर छातापुर मार्ग जाम कर दिया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. (रिपोर्ट- अभिषेक मिश्रा)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2MXIsRx
0 comments:
Post a Comment