सासाराम में सेल्समैन बनकर दो युवक एक महिला के घर आया. इसके बाद महिला के घर में लूट-पाट कर भाग गए. मामला सासाराम के रेलवे कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि दो युवक सेल्समैन बनकर एक घर आए. वे पहले सामान खरीदने के लिय कहने लगे. फिर अचानक महिला के गले का चेन और हाथ का अंगूठी लेकर भाग निकले. ये लोग एक बाइक पर सवार हो कर आए थे. घर में उस वक्त कोई भी पुरूष सदस्य नहीं था. महिला अपने दो बच्चे के साथ थी. पीड़ित महिला गुड्डी कुमारी के पति नंद कुमार सिंह रेलवे के संकेत विभाग में कार्यरत हैं.(अजीत कुमार की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2PYpxIq
0 comments:
Post a Comment