उत्तर-पूर्वी राज्यों समेत नेपाल में लगातार भारी बारिश की वजह से किशनगंज में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच सकता है. इस आशय की चेतावनी जिला अधिकारी ने देते हुए गांववालों को सावधान रहने को कहा है. बारिश के कारण क्षेत्र की महानन्दा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है. निचले इलाकों में पानी की वजह से कटान देखी जा रही है, वहीं कई गांवों में घरों तक पानी पहुंच रहा है. ऐसे में जिला अधिकारी ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. टेढ़ागाछ प्रखंड में कनकई और रतवा नदी का दौरा कर चुके स्थानीय बीडीओ का कहना है कि नदी के तेज बहाव को देखते हुए फिलहाल नाव से आवाजाही पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक लगाई गई है और अधिकारी अपनी ओर से पूरा ध्यान दे रहे हैं. (रिपोर्ट- आशीष सिन्हा)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2MjWfl5
0 comments:
Post a Comment