आम चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू की ओर से सोमवार को पूर्णिया के सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी कामाक्ष्या नारायण सिंह और पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी भी शामिल हुए. मीटिंग समाप्त होने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए कामाक्ष्या सिंह ने कहा कि आम चुनाव को लेकर जदयू और भाजपा के बीच सीट एरेंजमेंट हो रही है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में उनकी पार्टी के सांसद हैं. इसलिए पूर्णिया को लेकर कोई संदेह नहीं है. उन्होंने संकेत में बताया कि पूर्णिया की सीट जदयू को ही मिलने वाली है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2pB0Y9c
0 comments:
Post a Comment