बीकानेर में शनिवार को नगर विकास न्यास की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के 1064 फ्लैट्स के लिए निकाली जा रही लॉटरी बीच में रोक दी गई. आचार संहिता लगने के बाद एलआईजी फ्लैट्स की लॉटरी को पेंडिग रखना पड़ा. रवींद्र रंगमंच पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के 1064 फ्लैट के लिए 26,017 लोगों ने आवेदन किया था, जिन्हें लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आबंटित किए गए. ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की लॉटरी तो निकाली गई लेकिन एलआईजी फ्लैट्स की लॉटरी को पेंडिग रखा गया है. जिला कलेक्टर डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि पहले लॉटरी निकालने से आवेदक अच्छी तरह से अपने फ्लैट की देखपरख कर सकेंगे. (रिपोर्ट- रवि विश्नोई)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2C0o0h7
0 comments:
Post a Comment