कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाड़ौती दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने ही बन रहा है. राहुल गांधी बुधवार को झालावाड़ से अपने दो दिवसीय हाड़ौती दौरे की शुरुआत करेंगे. झालावाड़ में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद झालवाड़ से कोटा तक करीब 80 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. इसके बाद कोटा की सड़कों पर राहुल गांधी का रोड शो होगा. राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता कोटा पहुंच रहे हैं. एआईसीसी के सचिव सहित पीसीसी के पदाधिकारी भी हाड़ौती दौरे की तैयारियों को लेकर कोटा पहुंचे हैं. वहीं शाम को पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी कोटा पहुंचे. (रिपोर्ट- शाकिर अली)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ETAfiP
0 comments:
Post a Comment