निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राजसमंद मे मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत '33 जिला 33 गतिविधियां' का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजसमंद के बालकृष्ण स्टेडियम मे करीब नौ हजार स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया. आयोजन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल गुर्जर, स्वीप के नोडल प्रभारी गोविन्द सिंह राणावत, स्वीप के जिला प्रभारी रामप्रकाश सहित स्कूली शिक्षकगण और हजारों बच्चे शामिल हुए. कांकरोली के स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के तहत बच्चों ने वोट लिखे शब्दों पर श्रृंखला बनाई. जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल गुर्जर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें इसका प्रयोग जिम्मेदारी समझते हुए देश के लोकतंत्र में सरकार चुनने के लिए आवश्यक रूप से करना चाहिए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QPBCji
0 comments:
Post a Comment