विजयादशमी के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा की राष्ट्र सेविका समिति की ओर से मंगलवार की शाम को पथ संचलन निकाला गया. पथ संचलन हरी सेवा धाम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: हरी सेवा धाम तक गया. इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा करके पथ संचलन का स्वागत किया गया. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा के 82 वर्ष पूरे होने पर सेविकाओं का यह पथ संचलन निकाला गया है. समिति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और वे समाज के साथ देशहित में काम कर सकें इसके लिए प्रेरित करना है. संचलन हरी सेवा धाम से शुरू होकर प्रताप टॉकिज, मशीनरी मार्केट, सेशन कोर्ट चौराहा, रेल्वे स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, महाराणा टॉकिज, सूचना केन्द्र और आजाद चौक होते हुए पुन: हरी सेवा धाम पहुंचा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QPBD6Q
0 comments:
Post a Comment