वैशाली की राजापाकर में चुनावी शंखनाद करने निकले बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे मोदी की झूठ और फरेब की सरकार को हटाना प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी द्वारा पप्पू की संज्ञा देने को कांग्रेस पार्टी परवाह नहीं करती. कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन एकजुटता दिखाएगी. साथ उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रहे राजनीतिक बयानबाजी मामले में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तय हो जाएगा. इसमें कोई विवाद नहीं है. इस दौरान मदन मोहन झा ने लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2OKawgV
0 comments:
Post a Comment