धौलपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर जिला अस्पताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्त को किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता और मेडिकल साइंस में रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि आप का दिया हुआ रक्त किसी का जीवन बचा सकता है. इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य वीके कुलश्रेष्ठ ने कहा कि समाज में रक्तदान को लेकर ढेरों भ्रांतियां फैली हुई हैं, रक्तदान करने से शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि नया रक्त बनने की प्रक्रिया गति पकड़ती है और शरीर स्वस्थ बना रहता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष अनिवार्य रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए. शिविर में पीजी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, महारानी कॉलेज और एसएन कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने 48 यूनिट रक्तदान किया और सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2P6wQ0o
0 comments:
Post a Comment