अजमेर में शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले एक बार फिर गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवकों ने सरकारी गाड़ियों को रोककर उनमें तोड़फोड़ करने की कोशिश की. प्रदर्शन के दौरान वहां से गुजर रही महिला एसडीएम व परिवहन विभाग की गाड़ी को रोककर प्रदर्शनकारी उन पर हाथों से मारने लगे और उन्हें वापस लौटने को मजबूर कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस जाब्ता भी इस घटना को मूकदर्शक बनकर देखता रहा. पुलिस ने उन युवाओं को वहां से हटाने की कोई कार्रवाई नहींं की. गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए यह आक्रोश रैली का आयोजन किया था जिसके तहत रैली डाक बंगले से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी और वहां समाज के लोगों ने टायर जलाकर व रास्ता जाम करके नारेबाजी की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RwDP4G
0 comments:
Post a Comment