राष्ट्पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंगलवार को दौसा जिले में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए. दौसा जिला मुख्यालय के गांधी तिराहे पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर विधायक शंकर शर्मा, कलेक्टर नरेश शर्मा, एसपी चूनाराम जाट, एडीएम राजवीर सिंह चौधरी जिला परिषद सीईओ राजेन्द्र चतुर्वेदी, एसडीएम गोरधन लाल शर्मा और नगर परिषद के सभापति मुरली मनोहर शर्मा सहित तमाम अधिकारियों और आमजन ने पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्गों पर चलने का सकंल्प लिया. कलेक्टर नरेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि दोनों नेताओं के आदर्शों और मूल्यों को समाहित करते हुए समाज में उनका क्रियान्वय करें और समाज के वंचित वर्ग के लिए जो हमसे बन पड़ता है वह काम उनके लिए करें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NjimZF
0 comments:
Post a Comment