नवरात्रि के आखिरी दिन गुरुवार को मां के दरबार में भक्तोंं का तांता लगा रहा. अल सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु मां भगवती के मंदिरों की ओर रुख करने लगे और सुबह आरती में शामिल हो पूजा पाठ किया. बीकानेर के एेतेहासिक नागनेची मंदिर में भी सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी जारी है. भक्त अपनी मनोकामनाओं के साथ मां के दरबार में हाजिरी लगा पूजा पाठ करने में जुटे हैं. नवमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष सजावट की गई है. गुरुवार के दिन मां की विशेष सजावट की गई है साथ ही अनेक तरह के भोग लगाए गए हैं. सवा पांच सौ साल पुराने नागनेची माता मंदिर में गुरुवार सुबह आरती के समय से ही श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2q2ua9n
0 comments:
Post a Comment